तुम्हारी बात

मम्मी और महरी के काम में तुम्हें जो कुछ समानता और असमानता नजर आती है, उसे अपने ढंग से बताओ।


मम्मी और महरी दोनों साफ़ सफाई करने, खाना बनाने, कपड़े धोने, बर्तन मांजने जैसे कार्य करते हैं इस प्रकार दोनों के इन कार्यों में समानता है| परंतु जब मम्मी खाना पकाती हैं तो उनके द्वारा बनाया गया खाना बहुत ही स्वादिष्ट होता है| जब माँ खाना बनाती है तो अपनो के लिए उसमें अपना प्यार, दुलार का तड़का भी लगाती है| परंतु जब महरी खाना बनाती है तो वह केवल पैसों के लिए करती है। महरी हर काम के पैसे लेती है। परंतु मम्मी कभी कोई मांग नहीं करती ना ही कुछ माँगती है। वह केवल प्यार देती है।


1